वाराणसी, अप्रैल 5 -- वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि आरएसएस शिक्षण संस्थाओं को अपने प्रचार-प्रसार का केंद्र न बनाए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थानों को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखना चाहिए। शुक्रवार को आईआईटी बीएचयू में संघ प्रमुख मोहन भागवत के छात्रों और शिक्षकों से संवाद पर प्रजानाथ शर्मा ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय के पवित्र शिक्षा मंदिर में ऐसे आयोजन सर्वथा अनुचित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार आरएसएस और बीजेपी के नेताओं को गोष्ठियों और संवाद के लिए प्रेक्षागृह आवंटित कर रहा है। परिसर में आरएसएस का पथ संचलन भी होता चला आ रहा है। आरएसएस शिक्षण संस्थाओं में भी धर्म और जाति के नाम पर नफरत का माहौल पैदा कर छात्रों को बांटने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...