अमरोहा, जुलाई 16 -- समाजवादी छात्रसभा के संयोजन में मंगलवार को नगर में आयोजित पीडीए पंचायत में सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार शिक्षण संस्थाओं को निजीकरण की ओर धकेल रही है। छात्रवृत्ति बंद कर दी गई है। युवाओं को रोजगार की जगह सिर्फ भाषण सुनने को मिल रहे हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि छात्रों को अब सिर्फ डिग्रियों के पीछे नहीं बल्कि अपने अधिकारों की लड़ाई में भी शामिल होना होगा। सभा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर युवाओं को संगठित करें और समाजवादी विचारधारा का प्रचार करें। यह पंचायत सिर्फ आयोजन नहीं, आंदोलन की शुरुआत है। भाजपा की झूठी राजनीति का जवाब जनजागरूकता से दें। विधायक कांठ एवं पूर्व मंत्री कमाल अख्तर ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने देश को दो भागों में बांट दिया है। एक तरफ ...