दरभंगा, फरवरी 19 -- दरभंगा। लनामिवि अंतर्गत संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआईटी) के शिक्षकों के साथ कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को बैठक की। संस्थान की शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कुलपति ने इसे और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया। कुलपति ने संस्थान के शिक्षकों के साथ शैक्षणिक विकास और कक्षाओं के समुचित संचालन को लेकर गहन विमर्श किया। कुलपति ने सभी शिक्षकों से नियमित कक्षाओं के संचालन, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार, आधुनिक तकनीकों का उपयोग तथा छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की। कुलपति ने संस्थान में अनुशासन, नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि महिला शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं की सुव...