मधुबनी, जून 23 -- मधुबनी,निज संवाददाता। डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा का दूसरे दिन सोमवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय और सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय पर परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही। परीक्षार्थियों की पहचान पत्र व जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा सुबह साढ़ नौ बजे से प्रारंभ होकर सवा पांच बजे तक दो पालियों में हुई। केंद्रों पर वीक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षकों की निगरानी में परीक्षार्थियों ने निर्धारित समय के भीतर उत्तर पुस्तिकाएं भरीं। शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक भी निरीक्षण में सक्रिय रहे। सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। य...