मधुबनी, जून 22 -- मधुबनी, निज संवाददाता। डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा शनिवार से जिले में शुरू हो गई। परीक्षा का सफल आयोजन शहर के तीन प्रमुख केन्द्र वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिव गंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय और सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में किया गया। पहले दिन जिलेभर के सैकड़ों परीक्षार्थी निर्धारित समय से पूर्व ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए। परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई, जिसके लिए केंद्रों पर व्यापक प्रशासनिक तैयारी की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, दंडाधिकारी की तैनाती और कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। डीईओ कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए सभी तीनों केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व कक्ष निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति समय से कर दी गई थी। किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी, अनुचित साधन या अव्यवस्था की शिक...