गाजीपुर, जनवरी 8 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जनपद स्तरीय राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों के सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षकों के दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रभारी प्रवक्ता डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक विज्ञान के शिक्षण में नवाचार और व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे विद्यार्थी विषय से बेहतर ढंग से जुड़ सकें। प्रवक्ता अभय चंद्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक सामाजिक विज्ञान विषय को रोचक और प्रभावी बनाने की नई रणनीतियां सीखेंगे। वहीं डॉ. सर्वेश राय ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नवीन शिक्षण विधियों, विषय की गहन समझ और विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना और नागरिक बोध विकसित क...