रामनगर, अगस्त 18 -- रामनगर। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को हाईस्कूल व इंटर कालेजों में शिक्षक-शिक्षिकाएं शिक्षण बहिष्कार में रहे। इससे सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हुई। शिक्षक संघ के नेता नवेंदु मठपाल ने बताया कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने, सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी किए जाने, स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू किए जाने आदि मांगों को लेकर राजकीय शिक्षकों ने चॉकडाउन शिक्षण बहिष्कार आंदोलन शुरू किया है। बताया कि हजारों राजकीय शिक्षकों ने आंदोलन में उतर शिक्षण बहिष्कार किया। आरोप लगाया कि सरकार व अधिकारियों ने शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी की है। इसलिए चरणबद्ध आंदोलन को मजबूर होना पड़ा। कहा कि 25 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन, 27 अगस्त को जिला मुख्यालय में धरना प्...