औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- दाउदनगर महाविद्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शैक्षणिक नवाचार और नैतिक जिम्मेदारी। यह आयोजन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एम.एस. इस्लाम के निर्देशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आईक्यूएसी एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राचार्य डॉ. सुमित कुमार मिश्रा ने एआई के शिक्षण में संभावनाओं, चुनौतियों और दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एआई एक शक्तिशाली शैक्षणिक उपकरण है, जो शिक्षण को प्रभावी बना सकता है, लेकिन इसका अंधाधुंध प्रयोग छात्रों की मौलिकता और आत्मनिर्भरता को क्षति पहुंचा सकता है। उन्होंने एआई की प्रशासनिक उपयोगिता को भी रेखांकित ...