गुमला, फरवरी 7 -- गुमला,संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन-2025 के दूसरे दिन गुरूवार को विद्या भारती की पंचपदी शिक्षण पद्धति, स्कूल प्रबंधन व बाल मनोविज्ञान पर विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र प्रचारक रामनवमी ने समाज में अपने विचारों को अधिकाधिक प्रसारित करने का आह्वान किया। द्वितीय सत्र में विद्या भारती दक्षिण मध्य क्षेत्र के मंत्री ए.लक्ष्मण राव ने प्रभावी शिक्षण तकनीक, कक्षा प्रबंधन, प्रेरणा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, बाल मनोविज्ञान व सुरक्षा पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि शिक्षण तकनीकों में समय-समय पर सुधार आवश्यक है और विद्यालय की पहचान प्रधानाचार्य की कार्यकुशलता से होती है। प्रधानाचार्य को एक बेहतर प्रबंधक बनकर न्यूनतम संसाधनों का अधिकतम उप...