प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुरूप दस चरणों में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। सात जुलाई से 11 अक्तूबर तक जिले के 22 विकास खंडों से लगभग 1550 शिक्षकों ने भागीदारी की। समापन दिवस पर डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यालय स्तर पर नामांकन बढ़ाने, शिक्षण की गुणवत्ता उन्नत करने और एनईपी-2020 के लक्ष्यों के व्यवहारिक क्रियान्वयन में ठोस परिणाम देगा। प्रशिक्षण का संचालन एवं समन्वय पंकज यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...