गोरखपुर, फरवरी 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर विश्वविद्यालय के टीचर ट्रेनिंग सेंटर एवं शिक्षाशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 'इनोवेशन एंड एथिक्स इन टीचिंग विषयक ऑनलाइन पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के दूसरे दिन भी वक्ताओं ने आवश्यक जानकारियां दीं। एनसीईआरटी, नई दिल्ली के शिक्षक शिक्षा विभाग के प्रो. विनोद सानवाल ने बतौर विषय विशेषज्ञ कहा कि शिक्षकों में शिक्षण कौशल आवश्यक है। अध्यापक विभिन्न शिक्षण कौशलों से परिपूर्ण होना चाहिए, तभी वह शिक्षण कार्य को प्रभावशाली तरीके से कर सकता है। विद्यार्थी को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि विद्यार्थी केवल परीक्षा में नंबर लाने वाला साधन मात्र नहीं है, बल्कि शिक्षा के पथ पर अग्रसर वह ऐसा पथिक है जिसका सर्वांगीण विकास किया जाना चाहिए। द्वितीय सत्र में शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार सिंह न...