कौशाम्बी, जुलाई 16 -- कड़ा के न्याय पंचायत शहजादपुर की मासिक शिक्षक संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय तरसौरा में किया गया। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल अखिलेश शुक्ला ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। सभी प्रधानाध्यापक अपने अपने स्कूलों से ज्यादा से ज्यादा नवोदय के फार्म भरवाएं। निवर्तमान एआरपी रामकृष्ण ने कहा कि स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए लगातार रैली निकालते हुए अभिभावक संपर्क के माध्यम से विद्यालयों में उपस्थिति शत प्रतिशत पूर्ण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक में गणित व जूनियर कक्षाओं में विज्ञान किट का भरपूर उपयोग कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। बैठक में शिक्षक मनोज द्विवेदी, अरुण मिश्रा, रामप्रकाश त्रिपाठी, सीमा सरोज, कमलेश कुमारी, रिया सेठी, अनुप...