संभल, जुलाई 3 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बुधवार को विकासखण्ड पवांसा के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय अतरासी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं, अध्यापन कार्य और आधार नामांकन मशीनों के संचालन की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जो शिक्षक अध्यापन कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की ड्रेस कोड की भी जांच की और निर्देशित किया कि सभी शिक्षक निर्धारित ड्रेस में विद्यालय आएं। शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि हर बुधवार को अधिकारी स्वयं एसएमसी की बैठकों में भाग लें। उन्होंने कहा ...