विकासनगर, अगस्त 28 -- राजकीय शिक्षक संघ की हड़ताल के चलते बीते 11 दिनों से माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप पड़ा हुआ है। शिक्षक अभी हड़ताल समाप्त करने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, बुधवार को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन के बाद एक प्रांतीय नेतृत्व ने स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू करने और अन्य प्रशासनिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया था, जिसकी सूचना सभी ब्लॉक इकाइयों को भी दे दी गई थी, लेकिन देर रात इस निर्णय को वापस ले लिया गया। जिसके चलते गुरुवार को भी शिक्षक पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहे। शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के कारण माध्यमिक विद्यालयों में 26 और 27 अगस्त को होने वाली मासिक परीक्षा भी नहीं हो पाई, जबकि बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया भी ठप पड़ी हुई है। राजकीय शिक्षक संघ के कालसी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल राणा...