पीलीभीत, जुलाई 1 -- शहर के स्पर्श वर्ल्ड स्कूल में कक्षा प्रबंधन तथा नई शिक्षा नीति शीर्षक पर शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षण कार्य को रोचक बनाने के बारे में टिप्स दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सक्सेना ने द्रोणाचार्य सम्मान से सम्मानित शिक्षक डॉ.नरेंद्र शर्मा और उनके सहयोगी एकांश गुप्ता को गुलदस्ता भेंट किया। शिक्षक डॉ.शर्मा ने शिक्षकों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उनकी शिक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए। शिक्षकों ने शिक्षण कार्य में आने वाली विभिन्न परेशानियों का भी जिक्र किया, जिस पर प्रशिक्षक ने उनका मार्गदर्शन किया। इस मौके पर एडमिन आफीसर सुप्रीत कौर समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही। संचालन दीपाली सिंह नेगी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...