रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- सितारगंज, संवाददाता। न्याय पंचायत बिरिया के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरौनी में गुरुवार को शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया। प्रधानाध्यापक अजय सिंह क्वीरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवीन शैक्षणिक तकनीक, कक्षा-कक्ष प्रबंधन, बच्चों की अधिगम उपलब्धि में सुधार और समावेशी शिक्षा जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। शिक्षकों ने विद्यालयों में नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों के प्रयोग, बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने और खेल व गतिविधि आधारित शिक्षण को प्रोत्साहित करने के लिए कई सुझाव दिए। शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जा रहे सफल शैक्षणिक प्रयोग साझा कर अन्य शिक्षकों को भी प्रेरित किया। निर्णय लिया गया कि आने वाले महीनों में शिक्षण ...