हजारीबाग, मई 18 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को प्रशिक्षुओं की रचनात्मकता, शिक्षण विधियों में नवाचार तथा कला कौशल को विकसित करने को लेकर टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीएड द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु शामिल हुए। प्रशिक्षुओं ने शिक्षण सहायक सामग्रियों के माध्यम से अपने विषयों को सहज व प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर प्रभावित किया। मुख्य अतिथि रितेश कुमार ने कहा कि टीएलएम प्रतियोगिता प्रशिक्षुओं की रचनात्मकता, नवाचार और शिक्षण कौशल को मंच प्रदान करने की एक शैक्षणिक गतिविधि है। विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षण कला को प्रभावी बनाने के लिए टीएलएम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशिक्षुओं ने जिस लगन, निष्ठा और रचना...