पटना, अगस्त 3 -- शिक्षण और प्रशिक्षण की उपयोगिता तभी है, जब इसे अपने जीवन में समाज के उत्थान के लिए प्रयोग में लाया जा सके। ये बातें भारतीय प्रशिक्षण एवं विकास सोसायटी (आईएसटीडी) के पटना चैप्टर के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहीं। रविवार को एएन कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्नल कामेश कुमार, मुख्य वक्ता सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल शाह और पटना चैप्टर के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद कुमार गिरि रहे। अध्यक्षता करते हुए प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में प्रशिक्षण से जुड़ी अच्छी संस्थाओं की कमी है और आईएसटीडी के पटना चैप्टर के गठन से छात्रों को रोजगार में मदद मिलेगी। कहा कि शिक्षण और प्रशिक्षण से रोजगार के साथ जीवन भी संवरता है। कर्नल कामेश कुमार ने...