प्रयागराज, सितम्बर 6 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी-वृहद जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. धनंजय यादव रहे। उन्होंने कर्मयोगी मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाएगी। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग और प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में दो समानांतर सत्र आयोजित हुए। मास्टर ट्रेनर प्रो. नीतू मिश्रा, डॉ. रवींद्र प्रताप सिंह, डॉ. सरोज यादव और डॉ. विकास शर्मा रहे। अतिरिक्त प्रशिक्षकों में डॉ. अर्चना सिंह और डॉ. सुजीत कुमार सिंह शामिल रहे। बैच-1 में प्राचीन इतिहास एवं मानव विज्ञान विभाग, जबकि बैच-2 में शिक्षा, संगीत एवं प्रदर्शन कला, पत्रकारिता एवं जनसंचार तथा फिल्म एवं रंगमंच केंद्र के...