देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को बीएलओ और सुपरवाइजर बना देने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो गया है। आलम यह है कि शिक्षण अवधि में ही शिक्षाकर्मी एसआईआर(विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) का काम कर रहे हैं जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। हालांकि शासनादेश के मुताबिक शिक्षाकर्मियों को यह काम विद्यालय अवधि के बाद करना है। इसके लिए सरकार के तरफ से उन्हें अलग से पारिश्रमिक राशि भी देय है। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले में एसआईआर का काम शुरू हो गया है। इसके लिए कुल सात विधान सभाओं में 2514 बीएलओ और 255 सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है। निर्वाचन संबंधी लगे कुल 2769 कर्मचारियों में से करीब 2 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक हैं। नियमानुसार निर्वाचक नामाव...