बुलंदशहर, दिसम्बर 30 -- डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटीजन चार्ट लागू करने और पुरानी पेंशन बहाल करने आदि की मांग उठाई। उन्होंने डीआईओएस के माध्यम से प्रदेश सरकार को 12 और केंद्र सरकार को आठ मांगों का ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग उठाई। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सोलंकी, जिला अध्यक्ष डिगंबर सिंह और जिला सचिव लवकुश भारद्वाज ने बताया कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की मांग है कि सिटीजन चार्ट लागू किया जाए। प्रत्येक माह की एक तरीख को वेतन मिले, पुरानी पेंशन लागू की जाए। शिक्षक पद पर पदोन्नति का प्राविधान किया जाए। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को शोषण से बचाए जाने, समय से मानदेय भुगतान कराए जाने व उनकी सेवा सुरक्षा के लिए आउटसोर्सिंग से...