हरिद्वार, सितम्बर 2 -- उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। संघ के निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन जोशी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार संघ की कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार पांच सितम्बर को होगी। कार्यक्रम के अनुसार चुनाव गुरुकुल आयुर्वेद परिसर के चरक प्रेक्षागृह सभागार में कराया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव, संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष और ऑडिटर सहित कुल 14 पदों पर निर्वाचन सम्पन्न होगा। इनमें उपाध्यक्ष के दो पदों में से एक महिला हेतु आरक्षित रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...