गोंडा, अप्रैल 9 -- गोंडा, संवाददाता। जिला प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को बीएसए को पत्र सौंपा है। इसमें ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पुस्तक वाइंडिंग के लिए शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाए जाने एवं ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश में कार्य करने पर उपार्जित अवकाश देने की मांग की गई है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि डीजी ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि पुस्तक बाइंडिंग में शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाई जाए। इसके बाद भी बीईओ की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर बाइंडिंग से लेकर विद्यालय तक पहुंचाने का काम लिया जा रहा है। वहीं ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर समूह घ के कर्मचारियों को ग्रीष्म व शीतकालीन अवकाश अवधि ने कार्य लिया है रहा है। जिसको लेकर कर्...