बिजनौर, जुलाई 17 -- माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद बिजनौर के बैनर तले शिक्षणेत्तर व आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर के कार्यालय पर धरना दिया। संघ की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी शिक्षणेत्तर व आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शासन में लंबित मांगों को लेकर बिजनौर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। संघ के संघर्ष समिति संयोजक व बिजनौर जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने कहा प्रदेश के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांग व आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित वेतन आदि की मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। मंडल उपाध्यक्ष अनुज कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार...