बागपत, सितम्बर 12 -- दिगंबर जैन कॉलेज में के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य को दिया। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने की मांग की। गुरुवार को संघ की तरफ से प्राचार्या डॉ ममता जैसियान को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि यूपी सरकार ने प्रदेश में शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। जबकि राजकीय कर्मचारियों को पहले से कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिल रही है तो शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी यह सुविधा दी जाए। लंबे समय से शिक्षणेत्तर कर्मचारी कैशलेस सुविधा देने की मांग कर रहा है। इस मौके पर धीर सिंह, गीता, अनिरुद्ध, नरेंद्र, संजीव, नीरज, विपिन, वैभव जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...