जौनपुर, नवम्बर 18 -- जौनपुर, संवाददाता। शिक्षणेतर कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रो. सुरजीत कुमार द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया 29 नवंबर से औपचारिक रूप से शुरू होगी और 15 दिसंबर को मतदान व परिणाम घोषित होने के साथ संपन्न हो जाएगी। पांच दिसंबर सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई। 10 दिसंबर (11 बजे से 2 बजे तक) नामांकन दाखिल, 12 दिसंबर (2:00 बजे तक) नामांकन वापसी, 12 दिसंबर (5 बजे) तक प्रत्याशी सूची का प्रकाशन होगा। 15 दिसंबर (9 बजे से 2 बजे तक) मतदान, 15 दिसंबर (5 बजे) परिणाम घोषणा होगी। इसके अलावा, मतदाताओं की अंतरिम सूची छह दिसंबर को जारी होगी। जिस पर आठ दिसंबर को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। नामांकन से लेकर मतगणना तक की पूरी प्रक्रिया प्रशासनिक, शैक्षणिक सभाग...