बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता उपकार के समीक्षा दल ने बांदा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों, शिक्षण कक्षाओं, स्मार्ट क्लासरूम एवं प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया। टीम ने शिक्षण पद्धति, पाठ्यक्रमों के अद्यतन, शोध, व्यवहारिक प्रशिक्षण, छात्र-फैकल्टी अनुपात, परीक्षण प्रणाली, गुणवत्तापरक शिक्षा की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। महानिदेशक उपकार ने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुये क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थियों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित कर रहे है, जो कि बुंदेलखंड क्षेत्र की कृषि जरूरतों से मेल खाता है। शुक्रवार को आयोजित बैठक में उपमहानिदेशक डा. सजंय सिंह, कृषि शिक्षा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण उपमहानिदेशक परमेन्द्रर सिंह, अनुसंधान परियोजना प्रबंधन और समन्वयक राजश्री...