शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। शिक्षकों के पारस्परिक अंत:जनपदीय एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए आनलाइन पंजीकरण में त्रुटि अब 20 अप्रैल तक बीएसए ठीक कर सकेंगे। आवेदनों की तिथि बढ़ने से जिले के शिक्षकों में खुशी का माहौल है। शिक्षकों के प्रत्यावेदन के आधार पर विवरण इसी अवधि तक रिसेट भी किए जा सकेंगे। अभी इसके लिए अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बीएसए को निर्देश दिए हैं। कुछ प्रत्यावेदन ऐसे आए कि वह आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बीएसए के पत्र पर परिषद सचिव ने आवेदन करने की तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी थी। साथ ही बीएसए को कहा था कि शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, संवर्ग एवं विषय में त्रुटि होने पर वह 16 एवं 17 अप्रैल को उनके प्रत्यावेदन के आधार पर अपने लागिन...