मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षक 19 और बच्चे 200। एक शिक्षक के जिम्मे महज 10 बच्चे। फिर भी दो कक्षाओं में शिक्षक नदारद। स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ती जा रही है और बच्चों की उपस्थिति घटती जा रही है। जिस स्कूल में 800 बच्चे नामांकित हैं, उसमें 200 ही उपस्थित रह रहे हैं। पारू मिडिल स्कूल में जांच के दौरान यह सामने आया है। हालांकि, पिछले एक महीने में जांच के दौरान 20 से अधिक स्कूलों में यही स्थिति मिली है। पारू मिडिल स्कूल की जांच डीईओ ने की। स्कूल के दो कमरों को बंद रखा गया था। इन कमरों में कूड़े का अंबार लगा था। स्कूल परिसर से लेकर शौचालय तक में गंदगी फैली थी। स्कूल में गैस सिलेंडर रहने के बाद भी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। डीईओ ने कहा कि वर्ग छह और सात में शिक्षक उपस्थित नहीं थे। हेडमास्टर...