हापुड़, फरवरी 8 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ हापुड़ की कार्यकारिणी की बैठक श्रीजैन कन्या पाठशाला इण्टर कालेज हापुड़ में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 13 फरवरी से डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मीटिंग में संघ के जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण द्विवेदी ने नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत करते हुए बताया कि जनपद के कई शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ लोन, स्थानांतरण, वेतन संरक्षण, एरियर भुगतान संबंधी प्रकरणों की फाइल महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बिना निस्तारण के लंबित हैं। जिससे शिक्षकों शिक्षिकाओं को गंभीर आर्थिक नुकसान और मानसिक कष्ट है। शासन के निर्देश के बावजूद एनपीएस की कटौती सबके प्रान खातों में जमा नहीं की जा रही। कुछ प्रकरण सालभर से तो कुछ प्रकरण 4 महीने से लंबित हैं। लगातार ऐसे प्रकरणों...