सीवान, मई 5 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शनिवार को लंच बाद अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। बैठक में इस सत्र में अभिभावकों ने अपने अपने बच्चों के अच्छाई और जो कुछ कमी है उसे शिक्षकों के समक्ष रखी। शिक्षकों द्वारा बच्चों में सुधार एवं प्रगति को लेकर आश्वासन दिया गया। बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को समय से विद्यालय भेजने, गृह कार्य पूर्ण कराने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में वर्ग 1 से 8वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। शिक्षकों ने अभिभावकों को सरकार द्वारा बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा, किताब, छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की विस्तार से जानकारी दी। अभिभावकों से सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने व नियमित रूप से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया। इस दौरान ...