लातेहार, सितम्बर 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह कन्या मवि में शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल के हेडमास्टर प्रमोद प्रसाद ने गोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कि गांव और टोले का शिक्षकों के द्वारा भ्रमण करना है और स्कूल नहीं आने वाले बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिए सीटी बजाओ अभियान चलाना है । इस अभियान के माध्यम से बच्चों को स्कूल लाना है और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में संचालित योजनाओं से सभी को अवगत कराना है। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक करना है। प्रयास कार्यक्रम को हरहाल में शत प्रतिशत करना है। गोष्ठी में मुख्य अतिथि मुखिया कालो देवी ,सम्मानित अतिथि सेवानिवृत शिक्षक अमरेंद्र सिंह, अल्ताफ अनवर, अभिभा...