बक्सर, अगस्त 30 -- युवा के लिए ---- नावानगर, एक संवाददाता। विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। निजी विद्यालयों की तर्ज पर आयोजित इस गोष्ठी में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से गोष्ठी में शामिल होने के लिए महिला अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। शिक्षकों ने अभिभावकों का स्वागत किया व अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में संचालित अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके बाद विद्यालय से जुड़ी समस्याओं, छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन से संबंधित विषय वस्तु पर विस्तार से चर्चा कर अभिभावकों की राय ली गई। अभिभावकों ने भी इस अवसर पर खुलकर अपने सुझाव रखे। शिक्षकों ने अभिभावकों से होमवर्क कराने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए उचित स्थान व माहौल ...