लखीसराय, मई 18 -- चानन, निज संवाददाता। समय अनुपालन कराने व बेहतर शिक्षा व्यवस्था कायम करने को लेकर राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल मननपुर बाजार में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन स्कूल प्रधान हिमांशु शेखर की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। संगोष्ठी में पोषक क्षेत्र के अभिभावक व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में बच्चों के विकास और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्कूल में मौजूद शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा स्कूल प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि एचएम द्वारा गाली गलौज किया जाता है। इस पर स्कूल प्रधान ने कहा कि शिक्षा के इस मंदिर को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी सबों की है। स्कूल में सभी शिक्षक अनुशासन में रहकर कार्य करें। स्कूल प्रधान ने सभी अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें, यहां सभी संबंधित विषयों के शिक्...