संभल, मई 10 -- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गुन्नौर की ओर से शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता हैं, वह ही राष्ट्र निर्माण के आधार स्तंभ हैं। उनके मार्गदर्शन में ही बच्चों का भविष्य आकार लेता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत बबराला के चेयरमैन हर्षवर्धन वार्ष्णेय, खंड शिक्षा अधिकारी गुन्नौर विनोद मेहरा, एवं प्रांत सह कार्यप्रमुख चंद्रकेश मौजूद रहे। सभी ने शिक्षकों के योगदान को स्मरण करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन वार्ष्णेय ने कहा, जो विद्यार्थी गुरुओं का सम्मान करते हैं, वही जीवन...