बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- शिक्षक हुए प्रशिक्षित, दिव्यांग बच्चों को करेंगे प्रेरित फोटो : रहुई ट्रेनिंग : रहुई प्रखंड संसाधन केन्द्र में बुधवार को प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई बीआरसी में समावेशी शिक्षा के तहत चल रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को समाप्त हो गयी। मास्टर ट्रेनर डॉ. अभिनव कुमार व बाल्मीकी प्रसाद ने बताया कि रहुई के 40 मध्य विद्यालय के एक एक नामित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित शिक्षक दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। गुरुवार से प्राथमिक विद्यालय के नामित शिक्षक को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...