शामली, सितम्बर 7 -- शनिवार को शहर के बीएसएम स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े हर्ष, उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण किया गया, जिनका जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्कूल के चेयरमैन सूर्यवीर सिंह ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। वे एक महान विद्वान, आदर्श शिक्षक और उत्कृष्ट दार्शनिक थे। उनका मानना यह था कि शिक्षक ही समाज का वास्तविक निर्माता होता है। जब वे राष्ट्रपति बने तो उनके शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा जताई, तब उन्होंने कहा कि यदि आप मेरे जन्मदिन को मनाना चाहते हैं तो उसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाइए। तभी से 5 सितंबर का दिन पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर ...