गुमला, सितम्बर 12 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय शास्त्री नगर स्थित सांता पब्लिक स्कूल में बुधवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में हैप्पी टीचर्स डे की गूंज से वातावरण उत्साहपूर्ण रहा। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय मंत्री ने कहा कि शिक्षक केवल पढ़ाने का काम नहीं करते, बल्कि वे हमें इंसानियत, संस्कार और जीवन के असली मूल्यों से परिचित कराते हैं। उन्होंने शिक्षकों को कुम्हार की संज्ञा देते हुए कहा कि उनका कार्य समाज के भविष्य का निर्माण करना है। विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य पेंशनर समाज के द. छोटानागपुर प्रमंडल सचिव महावीर प्रसाद मिश्र ने कहा कि हमें सदैव अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से बड़ों का सम्मान करने और मन लगाकर पढ़ाई करने का आह्वान किया। स्कूल के निदेशक हेमंत कुमार ने ...