एटा, सितम्बर 28 -- एटा,। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेद्र प्रधान को संबोंधित पत्र विश्व परिवर्तन मिशन के संस्थापक एवं नीति निर्देशक विश्वात्मा भरत गांधी को दिया गया। ज्ञाापन में सर्वोच्च न्यायालय ने एक सितंबर को दिए गए शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य किए जाने के आदेश के दूरगामी क्षतिकारी परिणामों की ओर ध्यान इंगित किया है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनर्विचार के लिए आवश्यक निर्णय शीघ्र लिया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रवीन कुमार फ़ौजी जिलाध्यक्ष, वीरपाल सिंह जाटव जिला मंत्री, ओमवीर सिंह राजपूत संयुक्त मंत्री, प्रदीप गौतम प्रचार मंत्री, ओमेंद्र प्रताप सिंह जिला संयोजक...