बिजनौर, सितम्बर 6 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंध समिति के आजीवन अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों को उनकी सेवा तथा योगदान के लिए सम्मानित किया। कहा कि आज का दिन हमारे उन महान शिक्षकों को समर्पित है जिन्होंने हमारे जीवन को आकार दिया है। शिक्षक हमें केवल किताबी ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि जीवन के मूल्य भी सिखाते हैं। उन्होंने समस्त शिक्षकों से आवाहन किया कि वे पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करते रहें। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। किसी भी राष्ट्र के विकास में उसके शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।शिक्षक को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ ज्ञान प्राप्त भी...