धनबाद, जुलाई 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जिले के सभी बीआरपी एवं सीआरपी को सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (जिला स्कूल), बाबूडीह में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत प्रशिक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि शिक्षा विभाग में बीआरपी एवं सीआरपी का काफी महत्व है। सभी बीआरपी एवं सीआरपी शिक्षा के मूल उद्देश्य से नहीं भटके। आपके सहयोग से ही शिक्षा व्यवस्था में सुधार संभव है। डीसी ने कहा कि अक्सर अंग्रेजी और हिंदी माध्यम को लेकर काफी चर्चा होती है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में हफ्ते में काम से कम एक दिन सभी शिक्षक अंग्रेजी में बातचीत करें ताकि बच्चों एवं शिक्षकों को भी अंग्रेजी में बात करने की धीरे-धीरे आदत हो। इस दौरान डीसी ने सभी बीआरपी एवं सीआरपी से एक-एक कर सरकारी स्कूलों की कमियों की जानकारी प्राप्त की। कहा कि प्राइव...