छपरा, नवम्बर 29 -- छपरा, हमारे संवाददाता। जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव में शिक्षक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि पूर्व में इस घटना के हथियार सप्लायर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी गठन किया गया था। टीम ने दो हथियार आपूर्तिकर्ता को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। कांड के मुख्य आरोपी साहिल कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से घटना व घटना में प्रयुक्त किये गये हथियार के संबंध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा घटना का मुख्य कारण, प्रेम प्रसंग में इनक...