छपरा, नवम्बर 24 -- पहलेजा के खरीका में शिक्षक हत्याकाण्ड का 48 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा सोनपुर ,संवाद सूत्र। सोनपुर पुलिस ने पहलेजा थाने के खरीका बाजार के पूरब देवी स्थान के समीप शुक्रवार की शाम गोली मारकर स्कूल से बाइक से घर लौट रहे सनोज कुमार शिक्षक की निर्मम हत्या कर दिए जाने के मामले में सोमवार को पुलिस ने हथियार सप्लाई करने वाले तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस हत्या काण्ड का 48 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया । यह जानकारी सोमवार की शाम सोनपुर थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने आसूचना संकलन करते हुए सोनपुर थाने के भरपुरा दियारा और भरपुरा ब्रह्म स्थान में छापेमारी ...