अलीगढ़, जून 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी थाना क्षेत्र के जाकिर नगर में गोली मारकर युवक की हत्या में चौथे दिन भी पुलिस खाली हाथ रही। उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शिक्षक के परिजनों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उसकी पत्नी ने मांग की कि पुलिस उसका एनकाउंटर करे। जिस तरह आरोपी ने उनके पति को गोली मारी है, उसी तरह उसको भी गोली लगे। तभी सुकून मिलेगा। जाकिर नगर गली नंबर सात निवासी शिक्षक आमिर की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। तभी गली के मोड़ पर ही पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने गोलियां बरसा दीं। मामले में आमिर के भाई इब्राहीम मलिक ने आमिर के भतीजे कैफ उर्फ चीनी, उसके भाई सैफ व फैज के अलावा पिता गुलशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस के अनुसार पारिवारिक रंजिश में हत्या ...