अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू शिक्षक दानिश राव की हत्या में फरार हिस्ट्रीशीटर जुबैर व उसके दोनों शूटर भाईयों के खिलाफ न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किए हैं। इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं, तीनों की इनाम राशि 50 हजार रुपये से एक लाख रुपये करने के लिए एडीजी को रिपोर्ट भेजी गई है। 24 दिसंबर की रात को अमीरनिशा रोड स्थित खयावान हिलाल (कोठी राधा वीडी) हसन मंजिल निवासी एएमयू शिक्षक दानिश राव की एएमयू परिसर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शिक्षक के मोहल्ले में रहने वाले सलमान को गिरफ्तार करके जेल भेजा। हत्या की साजिश कुख्यात अपराधी रहे मुनीर गैंग के करीबी हिस्ट्रीशीटर जुबैर ने रची थी। उसके दोनों शूटर भाईयों फहाद व यासिर उर्फ यासर ने गोलियां बरसाईं थीं। अक्टूबर 2018 ...