सहरसा, जून 18 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। शिक्षक राजकुमार हत्याकांड मामले में बिहरा थाना पुलिस ने मंगलवार को सात अभियुक्त के घर डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि इस कांड में अबतक आठ प्राथमिक एवं नामजद अभियुक्त को जेल भेजा गया है। सात अभियुक्त अबतक फरार है जिसके विरुद्ध इश्तहार चिपकाया गया है। पुलिस ने बेला गांव निवासी मो. रहमान एवं नारायण पासवान सहित अन्य के घर जाकर इश्तहार चिपकाया। मालूम हो कि 22 मार्च 2025 को बेला बगरौली गांव निवासी शिक्षक रविन्द्र कुमार उर्फ राजकुमार पासवान की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह घर से बाइक लेकर सहरसा जा रहा था उसी समय गांव के समीप ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ...