मैनपुरी, फरवरी 20 -- शिक्षक रामध्वज हत्याकांड के दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इन आरोपियों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 21 साल पहले भोगांव थाना क्षेत्र के नगला गिरधारी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन मुकदमे की सुनवाई के दौरान तीन आरोपियों की मौत हो गई। सजा का फैसला आने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। भोगांव थाना क्षेत्र के नगला गिरधारी निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसका भाई रामध्वज उर्फ बबलू पुत्र सुरेंद्र सिंह राजपूत कुरावली के जखउआ स्थित प्राथमिक पाठशाला में शिक्षक था और वहीं मकान बनाकर रह रहा था। 12 अक्तूबर 2003 की शाम 6 बजे उसका भाई रामध्वज अपने साथी रामरहीश पुत्र वंशीधर निवासी डांडा भोगांव तथा वी...