सहरसा, अप्रैल 25 -- सत्तर कटैया। बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली गांव निवासी शिक्षक राजकुमार पासवान का बीते दिनों अपराधियों के द्वारा किये गये हत्या मामलें में गुरुवार को बिहार अम्बेडकर कल्याण छात्रावास संघ के अध्यक्ष सह द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद पासवान ने उनके घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाते हुये गहरी संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुये बिहरा थाना पुलिस से दोषी की गिरफ्तारी एवं कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की। इस मौके पर सुधीर रजक, सिरोही पासवान, बबलू पासवान, संतोष लाल, संजय पासवान, मिंटू कुमार, प्रिंस कुमार नीलम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...