छपरा, जुलाई 15 -- छपरा/ दरियापुर, हमारे संवाददाता। दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही में शिक्षक की गोली मार कर हत्या व चालक को जख्मी करने के मामले में एसआइटी ने 36 घंटे के अंदर इस कांड का खुलासा कर लिया। यह जानकारी ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि शूटर समेत दो लोगों को जिंदा कारतूस और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि शिक्षक संतोष राय की हत्या कर दी गई थी और इस मामले में कांग्रेस राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिनका उपचार पटना में चल रहा है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि 13 जुलाई को शिक्षक की हत्या कर दी गई थी। चार पहिया वाहन से घर जाने के वक्त उनपर फायरिंग की गयी। इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये व इलाज के क्रम में संतोष राय की मौत हो गयी। ग्रामीण...