शामली, दिसम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश शिक्षक स्नातक विधान परिषद की मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन की शिक्षक एवं स्नातक खंड निर्वाचन की अंनतिम मतदाता सूची जारी कर दी गयी है। शामली जिले में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 1353 एवं शिक्षक निर्वाचन खड़ में दस मतदाता बने है। अनंतिम सूची पर 16 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गयी है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हामिद हुसैन ने बताया कि यदि किसी अर्ह नागरिक का नाम सूची में छूट गय है तो मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए स्नातक खंड के लिए फार्म -18 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए फार्म 19 भरकर जमा करा सकते हैं। विधानपरिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मेरठ खंड एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आगामी चुनाव के लिए मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अब अंतिम चरण में है। अन्नंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गयी है। इसमें स्नातक एवं श...